अगर आप गोरमेंट जॉब नहीं करते है आपके पास सरकारी नौकरी नहीं है या फिर इनकम प्रूफ नहीं है और 2024 में SBI बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल आपके लिए इन्फोर्मटिव होने वाला है। यहा पर आपको sbi बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्युमेंट ,ब्याज ,योग्यता आपको यहाँ पर सब कुछ बताया जायगा।
SBI Bank Gold Loan Eligibility
- अगर आप किसी भी कंपनी में जॉब करते है तो आप sbi बैंक से लोन ले सकते है या अगर आपके पास लोन पहले से है तो आप अपना गोल्ड को बैंक में जमा कर के गोल्ड लोन ले सकते है।
- sbi बैंक से लोन लेने के लिए आपको उम्र 18 साल होना चाहिए।
interest rate
Gold Loan Amount | 20 हज़ार से 20लाख तक |
Interest Rate | 7.30% |
Loan Tenure | 3 साल |
Processing free / GST | 0.50% लोन अमाउंट + GST 500 |
Document
- Identity proof : पासपोर्ट ,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- Address proof : राशन कार्ड ,बिजली बिल ,बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,आधार कार्ड
- income proofe : Bank Account Statement
दोस्तों आशा करता हु की इस आर्टिकल पर आपको sbi गोल्ड सबंधिंत जानकारी आप सभी तक मिल गया होगा अगर आपको sbi बैंक गोल्ड से सबंधिंत सवाल सुझाव है तो आप मुझे कॉमेट कर के बता सकते है।