CSC कैसे ले 2025 ( पूरा जानकारी )

CSC सेण्टर से जुड़ के आप महीने का 30 से 40 हजार हमीने आसानी से कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल के आप लोग को CSC सेण्टर कैसे खोले कैसे आपको CSC मिलेगा आपको इस ब्लॉग पर CSC के सभी सम्बंधित जानकारी शेयर करने वाला हु।

CSC का मतलब होता है कॉमन सर्विस सेण्टर जहा पर आपको प्रज्ञा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता देना चाहता हु की भारत के किसी भी काम कार्य करने के लिए सरकार के दवारा चलाई गई योजना डिजिटल लेन करना हो या किसी योजना का फॉम फील करना हो या डॉक्युमेंट बनवाना हो आप csc से ये सब काम को पूरा कर सकते है।

CSC लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • TEC CERTIFICATE
  • फोटो
  • एजुकेशन
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक या चेक बुक
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी
  • आधार कार्ड से मोबाइल और ईमेल लिंक होना चाहिए

CSC कैसे मिलेगा।

  • CSC सेण्टर लेने के लिए सबसे पहले आपको TEC सर्टिफिकेट के जरुरत होता है।
  • TEC सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप CSC के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • CSC ID लेने के लिए सबसे पहले आप cscregister.csccloud.in पर जाना होगा।
  • CSC Application Type पर आपको अपना पर्सनल डिटेल और KISOK डिटेल्स को फील करना होगा।
  • Authentication Details में आप लोग को E-Mail & PAN Details को डिटेल्स डालना होगा।
  • Banking Details आप अपना बैंक खाता के जानकारी देंगे जैसी अकाउंट नंबर IFSC कोड डाल कर अपना बैंक का वेरिफ़िएड कर लेना होगा।
  • Documents में आपको सभी डॉक्युमेंट को उपलोड करना होगा जैसी आपके पास आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड ,TEC सर्टिफिकेट ,बैंक पासबुक ,फोटो और मार्कशीट Upload कर देना होगा।
  • Preview में आपको अपना डॉक्युमेंट जोभी उपलोड किये है आपको अपना डॉक्युमेंट को चेक कर लेना है।
  • Download CSC App से लास्ट में आपको अपना एक वीडियो रिकॉर्ड कर के 30 सेकंड का उपलोड कर देना है।
CSC New Registration Apply Now
TEC Certificate RegistrationApply Now
CSC Check Staus Check

NOTE : – यहाँ पर आपको CSC रेजिस्शन होने के बाद आपको ईमेल पर कन्फोर्मशन मिल जायगा 7 से 10 दिन के अंदर अगर आपको किसी भी प्रकार का कमी नहीं होगा तो आपको CSC एप्रूव्ड कर दिया जायगा

CSC सेण्टर अगर आप खोलना चाहते है तो आप इस ब्लॉग पर दिए गए जानकारी के अनुसार आप फ्रॉम को अप्लाई कर सकते है और CSC सेण्टर के जाइये लोगो को सर्विस देकर आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपको CSC सेंटर खोलने में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है.

Leave a comment

x
x